हरियाणा के गुरुग्राम में एक शोरूम में मंगलवार को भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आग की ऊंची लपटें और फायरकर्मियों को उसे नियंत्रित करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है।

फायर ऑफिसर नरेंद्र कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर तुरंत मौके पर रवाना किए गए। इसके साथ ही सभी फायर स्टेशनों को अलर्ट पर रखा गया है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त गाड़ियां भी भेजी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि टीम आग पर काबू पाने में जुटी है ताकि नुकसान को कम से कम किया जा सके और आस-पास की इमारतों को सुरक्षित रखा जा सके।

अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल प्राथमिकता आग को पूरी तरह बुझाने और क्षेत्र को सुरक्षित करने पर दी जा रही है।