गुरुग्राम: शहर के एक थार मालिक ने हरियाणा डीजीपी ओम प्रकाश सिंह के हालिया बयान को अपमानजनक बताते हुए उनके खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में डीजीपी से अपने बयान को वापस लेने और सार्वजनिक माफी मांगने का आग्रह किया गया है।

थार मालिक सर्वो मित्र का कहना है कि डीजीपी के बयान के बाद समाज में उनका मजाक बनने लगा और उन्हें थार चलाने से बचना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि उनके बच्चे भी स्कूल में इस विषय पर ताने सुनने को मजबूर हैं।

आठ नवंबर को डीजीपी ओपी सिंह ने गुरुग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पुलिस सभी वाहनों को नहीं पकड़ेगी, केवल थार और बुलेट पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि थार गाड़ी चलाने वाले अक्सर स्टंट करते हैं और उनका माइंड सेट अलग होता है।

सर्वो मित्र ने नोटिस में लिखा कि उन्होंने जनवरी 2023 में 30 लाख रुपये से अधिक में अपनी थार खरीदी थी और यह परिवार के साथ सुरक्षित ड्राइव के लिए उपयुक्त है। लेकिन डीजीपी के बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया और वास्तविक जीवन में ताने और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई कर रहा है और दूसरा नौकरी में है, लेकिन लोग उन्हें और उनके बच्चों को भी चिढ़ाने लगे। सर्व मित्र ने इस बयान को ग्रुप डिफेमेशन और मानसिक प्रताड़ना बताया। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन में माफी नहीं मिली तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।

इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी सोशल मीडिया पर डीजीपी के बयान पर सवाल उठाया था, जिसमें उन्होंने थार और बुलेट चलाने को लेकर अपने और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तस्वीरें साझा की थीं।