गुरुग्राम में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें दो नाबालिगों ने कथित रूप से अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल कर 11वीं कक्षा के एक सहपाठी को गोली मार दी। घायल छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में दोनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, बीती रात सेक्टर 48 से एक युवक के गोली लगने की सूचना मिली। सूचना पर सदर थाना की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। वहां पता चला कि घायल छात्र को परिवार वाले उपचार के लिए मेदांता अस्पताल ले गए हैं।

सीन ऑफ क्राइम टीम और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान एक पिस्टल, एक मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस और एक खाली कारतूस बरामद हुए। इसके अतिरिक्त कमरे में रखे एक बॉक्स से एक मैगजीन और 65 जिंदा कारतूस भी मिले।

घायल छात्र की मां ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उनका बेटा बीते दिन अपने स्कूल के दोस्त के बुलावे पर मिलने गया था। उन्होंने बेटे को जाने से मना किया, लेकिन दोस्त उसे लेने आया। शिकायत में उल्लेख किया गया कि लगभग दो महीने पहले छात्र और उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के चलते दोनों नाबालिग आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया।

प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि दोनों आरोपी और पीड़ित छात्र एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। आरोपियों ने बताया कि घटना से पहले वे रास्ते में खाना-पीना करके एक अन्य साथी को लेने गए और फिर गोली चलाने वाले आरोपी के किराए के मकान पहुंचे। वहां उसने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी का पिता प्रॉपर्टी डीलर है और पिस्टल घर में रखी हुई थी। घायल छात्र फिलहाल अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।