अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री निवास चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। सीएम मनोहर लाल ने योगाभ्यास किया। सुबह 6:30 बजे इसका 1100 स्थानों पर लाइव प्रसारण किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य भर में 1100 स्थानों पर योग शिविर लगाए गए और हर शिविर में 50 लोगों की मौजूदगी तय की गई। विज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तमाम आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया।

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डा. जयदीप आर्य ने कहा कि सभी जिलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योग दिवस मनाया गया। वहीं दोपहर 3 बजे हरियाणा योग आयोग की ओर से एक वेबिनार भी किया जाएगा। इसमें योग आचार्यों समेत अन्य विशेषज्ञ भाग लेंगे। इससे पहले, पंचकूला मुख्यालय पर चल रहे तीन दिवसीय प्रोटोकाल योग शिविर का समापन हुआ।

योग से बढ़ा सकते हैं रोग प्रतिरोधक क्षमता : राज्यपाल
हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने प्रदेशवासियों को सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नियमित योग, व्यायाम और प्राणायाम करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाया जा सकता है। इसलिए हम सभी को योग क्रियाओं को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

आर्य ने प्रदेशवासियों के नाम अपने संदेश में कहा कि योग भारत की प्राचीन पद्धति का एक अमूल्य उपहार है और स्वस्थ जीवन जीने की कला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल भारत को बल्कि पूरी मानवता को स्वस्थ रखने के लिए योग के प्रचार-प्रसार का कार्य किया है। प्रधानमंत्री के प्रयास से ही योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि विश्व के सभी डॉक्टरों व विशेषज्ञों ने माना है कि शरीर में रोग-प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाकर ही कोरोना जैसी बीमारी से लड़ा जा सकता है। 

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here