हिसार में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और उनका हालचाल पूछा। भाजपा के पूर्व महामंत्री सुजीत कुमार ने छठ पूजा के लिए सीएम से समय मांगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एसआर रनवे का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने बरवाला तथा धांसू रोड को बंद किए जाने की कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली, जिस पर डीसी प्रियंका सोनी ने बताया कि वैकल्पिक रोड की मांग ग्रामीणों की ओर से की गई है।
39 मिनट तक एयरपोर्ट पर रुके सीएम
वैकल्पिक रोड उपलब्ध होने के बाद इन दोनों रोड को बंद करने का काम पूरा कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इसके लिए लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल करीब 39 मिनट हिसार एयरपोर्ट पर रुके। इसके बाद बाई रोड सिरसा के लिए रवाना हो गए। मौके पर भाजपा के जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू, महामंत्री प्रवीण पोपली धर्मवीर तेरिया, नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना, मंडलायुक्त चंद्रशेखर, डीआईजी बलवान सिंह राणा, डीसी प्रियंका सोनी सहित पीडब्ल्यूडी, जनस्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।