चंडीगढ़। हरियाणा में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र ने शनिवार को भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब एक उच्च पदस्थ अधिकारी को भी न्याय नहीं मिलता, तो आम जनता के लिए न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है।

चंडीगढ़ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए राव नरेंद्र ने कहा कि एडीजीपी वाई. पूरन कुमार एक ईमानदार और संवेदनशील अधिकारी थे, जिन्होंने उनके कार्यकाल के दौरान उनके साथ काम किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी को मानसिक रूप से इतनी प्रताड़ना दी गई कि उन्होंने आत्महत्या जैसा चरम कदम उठाया। यह न केवल मानवता के लिए बल्कि शासन-प्रणाली के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है।

कांग्रेस नेता ने हरियाणा सरकार से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अब तक कार्रवाई दिखा देनी चाहिए थी, लेकिन सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है।

राव नरेंद्र ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने घोषणा की कि अगले तीन दिनों में हरियाणा के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा अन्याय के खिलाफ खड़े रहते हैं और इस मामले में भी पार्टी हर उस व्यक्ति के साथ है जिसे उत्पीड़न या भेदभाव का सामना करना पड़ा है।