हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से सिपाही पद की लिखित परीक्षा में दूसरे के स्थान पर पेपर देते, लीक करते व आंसवर-की के साथ पकड़े 12 आरोपियों को कैथल व करनाल पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 8 आरोपियों को पुलिस रिमांड पर, एक को जेल और 3 को न्यायिक हिसासत में भजने का आदेश दिया है। पुलिस सभी आरोपियों ने उनके साथियों का पता लगाने का प्रयास करेगी। हैरत की बात यह है कि कैथल पुलिस द्वारा पकड़े गए 3 आरोपियों से मिली 98 प्रश्नों की आंसर-की का पेपर के साथ मिलान करने पर 82 जवाब सही पाए गए।
इंद्री रोड स्कूल से पकड़ गए आरोपी अजय 3 दिन के रिमांड पर
एसआई सुखपाल ने बताया कि करनाल में पकड़े गए इंद्री रोड स्कूल से आरोपी गांव टिटौली जिला रोहतक निवासी अजय के पास आंसर-की बरामद हुई। एक बार अजय ने मौके से फरार होने का प्रयास किया, लेकिन अजय को पकड़ लिया गया। पुलिस ने न्यायालय में पेश कर आरोपी का तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। आंसर-की कहां से लाया था, कौन-कौन गिरोह में शामिल हैं। पता किया जाएगा।
डीएवी पीजी कालेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले 5 दिन के रिमांड पर
एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने डीएवी पीजी कालेज से आरोपी रोनक पुत्र महाबीर वासी महारा गांव सोनीपत, विक्की पुत्र रामकरण वासी खूबड़ू गांव पानीपत, मोहित वासी एकता कालोनी रोहतक, बिजेंद्र पुत्र अजीत वासी मारोत झज्जर को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा था। इनसे एक गाड़ी बरामद कर ली गई है। दूसरी गाड़ी फरार हो गई। उस गाड़ी और गिरोह के अन्य साथियों को पकड़ने के लिए 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
रोहतक के गुरमीत का पेपर देने आए युवक को भेजा जेल
एएसआई ने बताया कि एसडी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से आरोपी रंजन आलोक वासी लखनऊ यूपी को सुपरिटेंडेंट ने पकड़ा था। जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पूछताछ में खुलासा किया कि उसने 20 हजार रुपये में पेपर देना तय किया था। पहले एक भी रुपया नहीं लिया। वे रोहतक के गुरमीत का पेपर देने आया था। पुलिस ने न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कैथल में पकड़े 3 आरोपी 9 दिन के पुलिस रिमांड पर, 3 न्यायिक हिरासत में
कैथल में पकड़े गए 6 आरोपी रविवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां आरोपी रमेश, संदीप तथा नरेंद्र का गिरोह से जुडे अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी सहित व्यापक पूछताछ के लिये 9 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है और 3 आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि कैथल सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप, गौतम निवासी खापड जिला जींद तथा नवीन निवासी प्यौदा को आंसवर-की सहित काबू किया गया था। आगामी जांच दौरान उनके गिरोह से जुड़े गांव थुआ निवासी रमेश तथा गांव किच्छाना निवासी राजेश को भी काबू कर लिया गया था। आरोपियों से पूछताछ करके उनके गिरोह से जुड़े 6वें सदस्य नरेंद्र निवासी हिसार को भी रात के समय काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया।
एक रात पहले ही पहुंच गई थी आंसर-की
जांच के दौरान यह सामने आया है कि परीक्षा देने वाले कुछ युवकों को व्हाट्सअप के माध्यम से जबकि कुछ को बाई हैंड आंसर-की उपलब्ध करवाई गई थी। कैंडिडेटस से आंसर-की सही होने पर बाद में पैसे देने की बात तय की हुई थी। कुछ युवकों से एडवांस के तौर पर चेक भी लिए गए थे। आरोपियों के पास परीक्षा से पिछली रात को ही आंसर-की पहुंच गई थी। आंसर-की कहां से लीक हुई तथा उक्त आरोपियों के पास कहां से पहुंची इस बारे में जांच जारी है। गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
200 रुपए और 10 रुपए के नोट पर आंसर-की लेकर परीक्षा देने पहुंचे थे
परीक्षा की आंसर-की के लिए 12 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। पात्र आंसर-की को नोट पर लिखकर परीक्षा केंद्र में पहुंचे मिले। एक पात्र से 200 रुपए नोट तो दूसरे से 10 रुपए के नोट पर लिखी आंसर-की बरामद हुई। पेपर लीक करने व करवाने वाले 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक सेंटर से फरार हो गया। कैथल पुलिस ने हिसार की सचिवालय कालोनी में नरेंद्र नाम के व्यक्ति की तलाश में छापेमारी की है। इसके अलावा भी प्रदेश के अन्य स्थानों पर पेपर लीक गिरोह के सदस्यों को तलाशा जा रहा है।
सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल में दो छात्र पकड़े
परीक्षा केंद्र 102 इवनिंग सत्र के दौरान सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कैथल में दो विद्यार्थी शशिकांत एडमिट कार्ड नंबर 4201234301 से 200 रुपए के नोट पर और सतीश एडमिट कार्ड नंबर 4201234277 से 10 रुपए के नोट पर आंसवर-की मिली है। शशिकांत की मौके पर गिरफ्तारी कर ली गई और सतीश मौके से फरार हो गया।
इससे पहले कैथल पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना पर माता गेट कैथल के पास एक स्विफ्ट गाडी से तीन युवकों को संदेश के आधार पर पकड़ा। जिसने पूछताछ करने पर ड्राइवर साइड में बैठे लड़के ने अपना नाम संदीप पुत्र बीरबल वासी गांव खापड जिला जीन्द तथा कंडक्टर साइड में बैठे लड़के ने अपना नाम गौतम पुत्र चमेला वासी खापड तथा पीछे बैठे लड़के ने अपना नाम नवीन पुत्र महेन्द्र वासी प्यौदा बतलाया।