हरियाणा के प्रतापनगर में गुरुवार सुबह एक भयावह हादसा हुआ। बस में चढ़ने के दौरान कुछ छात्राएं फिसलकर नीचे गिर गईं और छह छात्राएं बस के पिछले पहियों के नीचे आ गईं। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घटना को अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने मृतक छात्रा के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायल छात्राओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
घटना में शामिल बस हरियाणा राज्य परिवहन की यमुनानगर-चालित बस (एचआर 58 GV 6578) थी, जो पौंटा साहिब से दिल्ली जा रही थी। प्रतापनगर बस स्टैंड पर बस में चढ़ने के प्रयास के दौरान छात्राएं फिसलीं। पांच छात्राएं घायल हुईं और एक छात्रा का उपचार के दौरान पीजीआई, चंडीगढ़ में निधन हो गया।
मुख्यमंत्री ने मृतक छात्रा के परिजनों को 2.5 लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि की मंजूरी दी है। अन्य पांच घायल छात्राओं के लिए 50-50 हजार रुपये की राहत राशि, नि:शुल्क उपचार और चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति भी सुनिश्चित की गई है।
सैनी ने कहा कि हरियाणा राज्य परिवहन की सभी बसें बीमाकृत हैं, जिससे यात्रियों को किसी भी अप्रत्याशित घटना में बीमा सुरक्षा का लाभ मिलता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बीमा प्रक्रिया और चिकित्सा सहायता जल्द से जल्द पूरी हो, ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार और जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने आम नागरिकों और छात्राओं से अपील की कि यात्रा के दौरान पूरी सावधानी बरतें और चलती बस में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें।