नारनौल के महावीर पुलिस चौकी में मंगलवार रात एक युवक ने शौचालय में लटककर अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय बलवान सिंह को करीब दस बजे डीसी आवास के सामने से पकड़कर चौकी लाया गया था। युवक को संदिग्ध स्थिति में पाया गया था। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और डीएसपी भारत भूषण भी पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली।
युवक के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि बलवान सिंह चार दिन से घर से गायब था। युवक ने परिजनों को फोन कर दस हजार रुपये लाने के लिए कहा था और महावीर चौक पर मिलने को कहा। परिजनों और सरपंच प्रतिनिधि संजय के साथ पहुंचने पर युवक ने गाड़ी में घर जाने से इंकार कर दिया।
पुलिस के अनुसार जब युवक को चौकी लाया गया, वह नशे में था। बलवान सिंह ने लघुशंका जाने के बहाने टॉयलेट में जाकर बिजली की तार से लटककर आत्महत्या कर ली। वह बेरोजगार और अविवाहित था, तथा गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था।
पुलिस ने परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया है। मामले में धारा 194 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है।