बीएसएनएल एक्सचेंज में खड़े टावर पर एक किसान के चढ़ने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने टावर पर चढ़े आदमी से बातचीत करके पूरा मसला जाना। अधिकारियों के समझाने पर वह उतर आया। मिल गेट थाना पुलिस ने गांव दौलतपुर निवासी 45 वर्षीय किसान कुलदीप को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस को किसान कुलदीप ने बताया कि उसके भाइयों के साथ प्रॉपर्टी विवाद है। प्रशासन इस मामले को हल करने के बजाय लगातार लटकाता जा रहा है। विवाद पिछले 12 सालों से चल रहा है। मामले के निपटारे को लेकर नाराज होकर वह बीएसएनएल टावर पर सुसाइड करने चढ़ा था। करीब नौ माह पूर्व भी नौ अप्रैल 2021 को यही किसान कुलदीप जमीन विवाद के चलते ही उकलाना खंड अपने गांव में बीएसएनएल के टावर पर सुसाइड करने के लिए चढ़ा था। वह तहसीलदार के आश्वासन पर उतर गया था।