रेवाड़ी जनपद में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। नांगल मूंदी के पास रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

जानकारी के अनुसार, गांव बुडोली निवासी ओमप्रकाश अपने भतीजों साहिल, प्रशांत और रोहित के साथ बाइक से नांगल मूंदी रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान महेंद्रगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार करीब सौ मीटर तक बाइक को घसीटती चली गई।

आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ओमप्रकाश, साहिल और प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रोहित का इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि मृतक महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।