नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के संस्थापक सोहन तुसीर और काया एंटरटेनमेंट के निदेशक सुरजीत कंवर ने हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी डी. सुरेश और उनकी पत्नी कांथि डी. सुरेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तुसीर ने कहा कि उन्हें लीग से बाहर करने की कोशिश की गई, साथ ही धोखाधड़ी, वित्तीय अनियमितताएं, मानसिक उत्पीड़न और पद के दुरुपयोग के मामले सामने आए हैं।
तुसीर ने बताया कि उन्होंने 2016 से कबड्डी को प्रोफेशनल स्तर पर ले जाने का प्रयास किया और 2024 में सोनी स्पोर्ट्स के सहयोग से आईपीकेएल की शुरुआत की। लेकिन, कांथि डी. सुरेश के शामिल होने के बाद कई अनियमितताएं उजागर हुईं। उन्होंने आरोप लगाया कि लीग और ग्लोबल महिला कबड्डी लीग को मिलाकर बनाने का प्रस्ताव देने के बाद वित्तीय जानकारी उनसे छिपाई गई और लीग के नाम व ब्रांड को व्यक्तिगत स्वामित्व में दर्ज कराने का प्रयास किया गया।
तुसीर ने कहा कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए और पुलिस दबाव का इस्तेमाल कर डराने की कोशिश की गई। उनके पास ईमेल, वित्तीय दस्तावेज और अनुबंधों की प्रतियां हैं जो इन आरोपों को प्रमाणित करती हैं। उन्होंने मीडिया और न्यायिक संस्थाओं के माध्यम से इस मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की बात कही।
काया एंटरटेनमेंट के निदेशक सुरजीत कंवर ने कहा कि आईपीकेएल का उद्देश्य खिलाड़ियों को निष्पक्ष और पेशेवर मंच देना था, लेकिन कुछ अनैतिक गतिविधियों और पद के दुरुपयोग ने इसे कमजोर करने की कोशिश की। उन्होंने खेल की प्रतिष्ठा बचाने के लिए सच्चाई सामने लाने का वादा किया।
तुसीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।