भिवानी के कृष्णा कॉलोनी निवासी ईश महता ने 83 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। ईश ने 15 और 16 नवंबर को बहादुरगढ़ में आयोजित हरियाणा स्टेट बेंच प्रेस चैंपियनशिप में यह उपलब्धि हासिल की।
ईश महता दिन में अपने पिता की चाय की रेहड़ी संभालते हैं और सुबह-शाम जिम में कोच दर्शन की देखरेख में कड़ी ट्रेनिंग करते हैं। आर्थिक चुनौतियों और रोज़मर्रा के काम के बावजूद उनके खेल के प्रति समर्पण में कोई कमी नहीं आई।
जिम कोच दर्शन ने कहा, “ईश महता मेहनत, अनुशासन और जज्बे की मिसाल हैं। उनकी यह जीत केवल पदक नहीं बल्कि उस इच्छाशक्ति का प्रतीक है जो कठिन परिश्रम और रोज़मर्रा की चुनौतियों के बीच भी अपने सपनों को जीवित रखती है। जहां अन्य खिलाड़ी बेहतर सुविधाओं में अभ्यास करते हैं, वहीं ईश ने चाय की रेहड़ी और जिम के बीच संतुलन बनाए रखा और यह उपलब्धि हासिल की।”
ईश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि थकावट भले ही बहुत होती है, लेकिन जीत का ख्याल आते ही सारी थकान दूर हो जाती है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, जिम साथी और पूरे भिवानी में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय खेल प्रेमियों का मानना है कि ऐसे युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने से जिले का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी चमक सकता है।