इंग्लैंड के लिवरपुल में आयोजित विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की जैस्मिन लंबोरिया ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। शनिवार देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले में 57 किलोग्राम भार वर्ग में जैस्मिन ने पोलैंड की खिलाड़ी को 4-1 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। उनकी जीत की खबर मिलते ही घर पर जश्न का माहौल है।
जैस्मिन के कोच संदीप लंबोरिया ने बताया कि वह पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ इस प्रतियोगिता में उतरी थीं। उन्हें भरोसा था कि जैस्मिन इस बार स्वर्ण पदक लेकर लौटेंगी। संदीप ने कहा कि जैस्मिन इससे पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं।
वहीं, उनके पिता जयवीर और मां जोगिंदर कौर ने कहा कि बेटी को घर का सादा खाना बेहद पसंद है। वह अक्सर घर पर बना चूरमा, दलिया और हरी सब्जियां खाती है। परिवार का कहना है कि स्वर्ण पदक जीतने के बाद जब जैस्मिन घर लौटेंगी तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।