लखीमपुर खीरी कांड पर केजरीवाल समर्थक का बवाल

लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध और केंद्रीय मंत्री के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के (आप) नेता बुधवार को सड़कों पर उतरे। राजभवन पर प्रदर्शन करने के लिए कूच कर रहे आप नेताओं को चंडीगढ़ पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। इस दौरान पुलिस ने पानी की बौछारें भी कीं। इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए। बाद में पुलिस ने पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह सहित आप विधायकों और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आप नेता और कार्यकर्ता एमएलए हॉस्टल में एकत्र हुए। दूसरी ओर पंजाब मामलों के प्रभारी एवं दिल्ली के विधायक जरनैल सिंह, विधायक अमन अरोड़ा और यूथ विंग पंजाब की सह-प्रभारी अनमोल गगन मान की अगुवाई में नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक जत्था राजभवन के सामने पहुंच गया, जहां पुलिस द्वारा पहले से भारी नाकेबंदी की गई थी।

आप नेताओं ने राजभवन के पास लगाए नाके पर ही धरना दे दिया और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आगे बढ़ने की जद्दोजहद के दौरान आप नेताओं की पुलिस-प्रशासन के साथ काफी धक्कामुक्की हुई। इसके बाद जरनैल सिंह, अमन अरोड़ा, मास्टर बलदेव सिंह और अनमोल गगन मान समेत दर्जनों अन्य कार्यकर्ता और नेताओं को पुलिसकर्मी हिरासत में लेकर सेक्टर-3 के पुलिस थाने ले गए।


जरनैल सिंह और अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब के राज्यपाल के जरिये केंद्र की मोदी और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से यह सवाल पूछना चाहती है कि सत्ता के नशे में अंधे होकर अन्नदाता को अपनी गाड़ियों के नीचे कुचलने वाले मंत्री के बेटे को यूपी पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है। वहीं एमएलए हॉस्टल परिसर के दोनों गेट पर भारी बैरिकेडिंग कर पुलिस प्रशासन ने वाटर कैनन और पुलिस बल तैनात कर दिया। इस कारण आप विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अंदर ही बंद कर दिए गया। 

विधानसभा में विरोधी पक्ष की उपनेता सरबजीत कौर माणुके, प्रिंसिपल बुद्धराम, मास्टर बलदेव सिंह जैतों, कुलवंत सिंह पंडोरी, मनजीत सिंह बिलासपुर, जै सिंह रोड़ी, पंजाब जनरल सेक्रेटरी हरचंद सिंह बरसट और प्रदेश खजांची नीना मित्तल की अगुवाई में एमएलए हॉस्टल के गेट की ओर बढ़ा और बैरिकेडिंग लांघने का प्रयास किया तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछारें कर दीं। 

वाटर कैनन का इस्तेमाल करीब एक घंटे तक किया जाता रहा। इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए। बाद में दूसरे गेट से बसें लाकर चंडीगढ़ पुलिस ने आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। इस मौके पर लखवीर सिंह राय, हरजोत सिंह बैंस, चेतन सिंह जोड़माजरा, सन्नी सिंह आहलुवालिया, सतीश सैणी, राज लाली गिल, गोबिंदर मित्तल, प्रभजोत कौर आदि नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here