भारत बंद से एक दिन पहले हरियाणा के पानीपत में किसानों की महापंचायत हो रही है। नई अनाज मंडी में बड़ी संख्या में किसान पहुंचने लगे हैं। ट्रॉलियों में सवार होकर बड़ी संख्या में महिलाएं भी महापंचायत में पहुंच रही हैं।
वहीं बुजुर्ग किसान हुक्का, तिरंगा और किसान यूनियन का झंडा व लंच बॉक्स साथ लेकर पहुंचे हैं। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रख मंच में बाउसंरों को तैनात किया गया है। भारतीय किसान यूनियन पानीपत के प्रधान सोनू मालपुरिया भी अनाज मंडी पहुंचे।
चढूनी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
भारतीय किसान यूनियन (हरियाणा) के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने पानीपत की महापंचायत में केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसानों को हल्के में न ले सरकार, वरना अगली बार टेंट प्रधानमंत्री की कोठी के बाहर लगा देंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता के नेक्सस को तोड़ना है।
101 हलवाइयों को सौंपी गई भोजन पकाने की जिम्मेदारी
महापंचायत में 50 हजार से एक लाख के बीच किसानों के आने की उम्मीद है। ऐसे में उनके भोजन का पूरा प्रबंध किया गया है। भारतीय किसान यूनियन ने भोजन तैयार कराने के लिए 101 हलवाइयों को जिम्मेदारी सौंपी है। ये हलवाई शनिवार की रात से ही भोजन तैयार करने में जुटे हैं।
महिलाओं के लिए तैयार किया गया अलग पंडाल
महापंचायत में आने वाली महिला किसानों के लिए अलग पंडाल बनाया गया है, जहां महिलाओं के बैठने और भोजन की व्यवस्था की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि महापंचायत में पांच हजार से अधिक महिलाएं शिरकत करेंगी। ज्यादातर महिला किसान हरियाणा और उत्तर प्रदेश से होगी।
12 स्थानों पर लगे नाके
पुलिस ने शहर में 12 नाके तय किए हैं और हर नाके पर ट्रैफिक पुलिस के साथ 2-2 किसान स्वयंसेवक तैनात हैं। शहर के अंदर से होकर किसान नई अनाज मंडी स्थित महापंचायत स्थल नहीं जा सकेंगे, इनके लिए दिल्ली-पैरलल नहर का अलग रूट निर्धारित कर दिया गया है।
यहां लगाए गए नाके
असंध रोड पर चौकी के पास
जाटल रोड पर नहर के पास देशवाल चौक
गोहाना रोड पर एनएफएल के पास
जीटी रोड पर टोल प्लाजा पर
पानीपत-रोहतक रोड पर डाहर चौक के पास
जीटी रोड पर बीबीएमबी कट के पास
जीटी रोड पर अनाज मंडी कट के पास
सनौली-हरिद्वार रोड पर गांव छाजपुर के पास
एक नाका गांव उझा के पास
एक नाका गांव डाडौला के पास
एक नाका दिल्ली से पानीपत लेन जीटी रोड के पास फ्लाईओवर कट
जीटी रोड से छाजपुर जाने वाले चौटाला रोड पर एक नाका