सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर हुई लखबीर सिंह की हत्या के मामले में शनिवार को 4 निहंग आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। पुलिस की मांग पर आरोपियों को अदालत ने फिर से दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले आरोपी सरबजीत को 7 दिन, तो नारायण सिंह, भगवंत सिंह व गोविंद सिंह को 6 दिनों के रिमांड पर भेजा गया था, जिसके पूरा होने पर उन्हें क्राइम ब्रांच ने शनिवार को अदालत में पेश किया। पुलिस ने आरोपियों का रिमांड बढ़ाने के पीछे तर्क दिया है कि उनसे वीडियो के आधार पर उन लोगों की पहचान करवाई जाएगी, जो हत्याकांड में शामिल रहे हैं।
हाथ-पैर काटकर की गई थी लखबीर की हत्या
इसके अलावा वीडियो वायरल करने वालों की पहचान के प्रयास भी पुलिस कर रही है। खास बात यह है कि अदालत ने आरोपियों को रिमांड के दौरान परिजनों से मिलने की अनुमति दे दी है। 15 अक्तूबर को कुंडली बॉर्डर पर निहंगों के डेरे के पास पंजाब के तरनतारन जिले के युवक लखबीर सिंह के हाथ-पैर काटकर हत्या कर दी गई थी और उसे बैरिकेड से लटका दिया गया था। वारदात के 4 आरोपियों को सोनीपत की क्राइम ब्रांच ने गिफ्तार किया था। डीएसपी हैडक्वार्टर वीरेंद्र राव ने बताया कि आरोपियों से वायरल वीडियो से संबंधित कुछ पूछताछ करनी है, जिसके लिए उन्हें अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।