पांवटा साहिब — पांवटा साहिब में फरवरी महीने में बहराल में पकड़ी गई 450 किलो नशीले पदार्थ चूरा पोस्त के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पांवटा पुलिस की टीम ने यमुननगर हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मुस्तकीन पुत्र महबूब निवासी छछरौली यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार किया।
अब इसकी गिरफ्तारी से पांवटा साहिब में पकड़े गए 450 किलो से अधिक चुरा पोस्त मामले की परतें खुलनी शुरू हो जाएंगी। बता दें कि इस मामले को लेकर एचपी सिरमौर ने एक एसआईटी की टीम गठित की थी, जिसमें डीएसपी पांवटा वीर बहादुर और एडिशनल एसएचओ राजेश पाल को एसआईटी में शामिल किया गया था।
गौरतलब हो कि पांवटा साहिब में फरवरी में अलग-अलग दिन में 450 किलो चूरा पोस्त पुलिस ने पकड़ा था व पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन इतनी बड़ी नशे खेत को पकड़ मिलने के बावजूद पुलिस अभी तक इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी मुस्तकीन अभी तक फरार था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी मुस्तकीन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है, जहां अदालत ने उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भी दिया है। उन्होंने कहा की पुलिस इस मामले में और भी जांच कर रही हे जल्द ही दूसरे आरोपी भी गिरफ्तार होंगे।