प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित राज्यस्तरीय समागम में भाग लेने पहुंचेंगे। इस दौरान वे ज्योतिसर स्थित महाभारत अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे और भगवान कृष्ण के सम्मान में निर्मित नवनिर्मित पांचजन्य का लोकार्पण करेंगे। यह पांचजन्य लगभग 5 से 5.5 टन वजनी और 4 से 5 मीटर ऊंचा है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत ब्रह्मसरोवर पर होने वाली महाआरती में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी मंगलवार को करीब चार बजे कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे और साढ़े चार बजे गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के विशेष कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर विशेष सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी किए जाएंगे। शाम करीब 5.45 बजे वे ब्रह्मसरोवर में दर्शन और आरती में भाग लेंगे।
पीएम के दौरे से एक दिन पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने समागम स्थल का दौरा कर मुख्य मंच, संगत स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और आगंतुकों की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए और सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलें। ब्रह्मसरोवर स्थित पुरुषोत्तम बाग का भी निरीक्षण कर उन्होंने तैयारियों का बारीकी से मूल्यांकन किया।
सुरक्षा को लेकर कुरुक्षेत्र हाई-अलर्ट पर है। पीएम मोदी के दौरे की सुरक्षा में 14 आईपीएस अधिकारियों, 54 डीएसपी और करीब पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने मौके पर जाकर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। पीएम के रूट और कार्यक्रम स्थलों पर हर गतिविधि पर हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। पूरे दौरे के दौरान ड्रोन और ग्लाइडर उड़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, ताकि वीवीआईपी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावशीलता के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।