संसद में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि चुनाव से पहले 3.5 लाख मतदाताओं के नाम चुनावी सूची से हटाए गए, जिससे मताधिकार प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव के नतीजों में असंगतताएं देखने को मिलीं, और डाक मतों का परिणाम वास्तविक मतदान से अलग निकला, जो चुनावी इतिहास में पहली बार हुआ।

राहुल ने एग्जिट पोल और वास्तविक नतीजों के बीच अंतर की ओर भी ध्यान आकर्षित किया और बताया कि इस विषय की जांच के लिए उन्होंने अपनी टीम को कई बार डिटेल्स क्रॉस-चेक करने के निर्देश दिए।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं और झूठ फैलाकर अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं। सैनी ने कांग्रेस पर मुद्दा-विहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के पास न कोई ठोस विषय है और न कोई वास्तविक काम।

सीएम ने कहा कि आज गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व है और उनके आदर्श ईमानदारी और समाज कल्याण के हैं। भाजपा इसी मार्ग पर चल रही है, जबकि कांग्रेस झूठ फैलाकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल इस मुद्दे पर वह कोई विस्तृत टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन समय आने पर जरूर करेंगे।