चंडीगढ़ — हरियाणा में दिवंगत आईपीएस वाई पूरण कुमार की आत्महत्या मामले ने सियासी गर्माहट बढ़ा दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचेंगे और आईपीएस पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।
सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी मंगलवार शाम 5.15 बजे सेक्टर-24 स्थित आईएएस अमनीत पी कुमार के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात करेंगे और दिवंगत अधिकारी को श्रद्धांजलि देंगे।
हरियाणा सरकार में खलबली
राहुल गांधी की आने की खबर के बाद हरियाणा सरकार में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों का कहना है कि 17 अक्टूबर को तय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा दौरा फिलहाल रद्द कर दिया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। इस बीच सोनीपत में होने वाली भाजपा की रैली को भी स्थगित किया गया है।
आईपीएस पूरण कुमार आत्महत्या मामले को लेकर मंगलवार को कुरुक्षेत्र, अंबाला और पानीपत में राजस्व अधिकारियों को एक दिन का सामूहिक अवकाश दिया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया था। सोमवार शाम को मुख्यमंत्री सोनीपत में पीएम मोदी के रैली स्थल का जायजा लेने के बाद वापस चंडीगढ़ लौट आए।
सातवें दिन भी जारी रहा मान-मन्नौवल
आईपीएस वाई पूरण कुमार के निधन के सातवें दिन भी आईएएस अमनीत पी कुमार के मान-मन्नौवल का सिलसिला जारी रहा। अब सीधे मंत्रियों के बजाय मुख्यमंत्री कार्यालय और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी अमनीत से मिल रहे थे। इसमें शामिल थे —
-
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी
-
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी
-
चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरजीत कौर
-
मुख्यमंत्री द्वारा राज्यपाल प्रो. असीम घोष से भी मुलाकात की गई
सरकारी सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने अमनीत पी कुमार को शव का पोस्टमार्टम कराने और डीजीपी शत्रुजीत के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
राजनेताओं और नेताओं का दौर
-
रविवार रात सुदेश कटारिया अमनीत से मिलने पहुंचे।
-
सोमवार सुबह कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष उदयभान चौधरी और पूर्व सांसद सतपाल ब्रह्मचारी उनसे मिले।
-
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का, उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भी क्रमशः अमनीत से मुलाकात कर सांत्वना दी।
-
अंबाला से विधायक प्रत्याशी चित्रा सरवारा भी अमनीत से मिलने पहुंचीं।
इस बीच रामदास अठावले ने यूटी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता कर कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात में पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की बात हुई है।
हरियाणा में इस मामले ने प्रशासन और सियासत दोनों ही पक्षों में तेज हलचल पैदा कर दी है, और यह अब प्रदेश की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन चुका है।