जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को मंगलवार को सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश किया गया। अदालत में उन्हें चार्जशीट की संशोधित प्रति सौंपी गई, हालांकि कुछ संवेदनशील हिस्से उन्हें नहीं दिए गए। इस मामले की अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी।
वकील कुमार मुकेश ने बताया कि पुलिस ने ज्योति के खिलाफ चार्जशीट तैयार की थी, जो 14 अगस्त को अदालत में जमा की गई थी। पुलिस ने अदालत से अनुरोध किया था कि चार्जशीट के कुछ हिस्से ज्योति को न दिए जाएँ। इसके बाद 25 अगस्त को संशोधित चार्जशीट अदालत में प्रस्तुत की गई। मंगलवार को ज्योति को इसका वितरण किया गया। अगली सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जिसमें चार्जशीट की समीक्षा के बाद अगली कार्रवाई तय होगी।
कुमार मुकेश ने यह भी बताया कि डिफॉल्ट बेल खारिज होने का आदेश उन्हें मिल गया है और वे जल्द ही रिवीजन पिटीशन दाखिल करेंगे। ज्योति मल्होत्रा को 16 मई को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने चार्जशीट में करीब 2,500 पृष्ठों की सामग्री शामिल की थी। इसके साथ ही उन्होंने चार्जशीट के कुछ हिस्सों को आरोपी को न देने की सिफारिश की थी।