यमुनानगर जिले के छछरौली क्षेत्र में सोमवार सुबह लेदी–बिलासपुर मार्ग पर खानूवाला मोड़ के पास रोडवेज बस और एक कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार चालक सहित बस के तीन यात्री घायल हो गए। जोरदार टक्कर से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
बस के परिचालक राजिश खान के अनुसार सोम नदी पुल पर मरम्मत कार्य के चलते नेशनल हाईवे मार्ग बंद है। ऐसे में लेदी–डारपुर रूट की बसें व्यासपुर होकर चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बस व्यासपुर से लेदी की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई।
दुर्घटना में बस में बैठी सोनिया शर्मा, उनकी माता और एक अन्य यात्री घायल हुए। सोनिया ने बताया कि वह परिवार के साथ गांव कोट जा रही थीं, तभी हादसा हो गया। टक्कर में उनकी नाक पर चोट आई, जबकि उनकी माता के सिर में चोट लगी। कार चालक भी घायल हुआ, जिसे राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाया गया।
कार चालक के पिता, कलेसर निवासी सुक्कड ने बताया कि उनका बेटा सौरभ व्यासपुर में कार मरम्मत का काम करता है। जिस वाहन से टक्कर हुई, वह स्थानीय निवासी की कार थी, जिसे वह सर्विस के लिए व्यासपुर लेकर जा रहा था।
दुर्घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक खराब सड़क व्यवस्था और तेज रफ्तार इसकी प्रमुख वजह मानी जा रही है।