हरियाणा के सिरसा जिले में नायब सिंह सैनी सरकार ने मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई मैसेज भेजने की सर्विस सस्पेंड कर दी गई है. गुरुवार आठ अगस्त तक यहां मोबाइल इंटरनेट पर पाबंदी लगी रहेगी. 

हरियाणा सरकार के आदेश में कहा गया है कि जिला सिरसा में तनाव, टेंशन, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है.

आदेश के मुताबिक यहां भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों के प्रसार के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग के कारण जिला सिरसा में सार्वजनिक उपयोगिताओं में बाधा, सार्वजनिक संपत्तियों और सुविधाओं को नुकसान और सार्वजनिक कानून और व्यवस्था में गड़बड़ी की स्पष्ट संभावना है.