फरीदाबाद। एनआईए की टीम ने गुरुवार रात डॉ. शाहीन को लेकर अल-फलाह यूनिवर्सिटी का दौरा किया। यूनिवर्सिटी में शाहीन के संपर्क में आए सभी लोगों से आमने-सामने पूछताछ की गई। इसके बाद टीम उसे खोरी जमालपुर गांव लेकर गई, जहां शाहीन डॉक्टर मुजम्मिल से निकाह के बाद तीन बेडरूम वाले मकान में रह रही थी।
यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर भूपेंद्र कौर से भी शाहीन के सामने बातचीत की गई। लगभग चार घंटे तक विभिन्न जगहों पर शाहीन से पूछताछ की गई। इसके बाद उसे वापस दिल्ली ले जाया गया। शाहीन पर देशविरोधी गतिविधियों और टेरर मॉड्यूल बनाने का आरोप है।