शामली। लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही है। जहां आज जिला प्रशासन ने हरियाणा के किसानों को लखीमपुर जाने से रोकने के लिए जनपद के कैराना यमुना ब्रिज पर यूपी हरियाणा बॉर्डर को सील कर दिया। जिसके चलते सड़क पर वाहनों का लंबा जाम लग गया और अपने निजी कार्यों से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
आपको बता दें कि लखीमपुर कांड को लेकर किसानों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते अलग-अलग राज्यों के किसान लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकल रहे है। जहां गुरुवार को जनपद के कैरना यमुना ब्रिज स्थित यूपी हरियाणा बॉर्डर को जिला प्रशासन ने उस वक्त सील कर दिया, जब हरियाणा के सैकड़ों किसान शामली को होते हुए लखीमपुर पहुंचना चाहते थे। बॉर्डर सील होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और वाहन चालक लंबे जाम में फंस गए। जिसके चलते सड़क बॉर्डर से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बॉर्डर सील किए जाने के दौरान पुलिस अधीक्षक और डीएम शामली भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।