पंजाब के दो युवकों को पानीपत की CIA-3 पुलिस ने एक किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हिमाचल के कुल्लू से चरस को तस्करी के लिए लाये थे। अब वह चरस को बेचने के लिए निकले थे, लेकिन पहले ही पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सेक्टर 13-17 थाने में केस दर्ज करके तस्करी के स्थानों की पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को 8 दिन के रिमांड पर लिया है।
CIA-3 प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि रविवार रात को टीम सेक्टर 13-17 कट पर मौजूद थी। तभी सूचना मिली की एक पिकअप गाड़ी में नशा तस्करी के लिए मादक पदार्थ करनाल से पानीपत की ओर लाया जा रहा है। टीम ने नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की।
कुछ देर बाद करनाल की ओर से एक पिकअप आती दिखाई दी। पिकअप में दो युवक सवार थे। तलाशी लेने पर पिकअप की सीट के नीचे से प्लास्टिक की थैली मिली। जांच की तो उसमें चरस निकला। जिसका वजन एक किलोग्राम था।
आरोपियों ने अपना नाम पंजाब के लाडपुर रोपड़ निवासी सत्तार और चमकोर साहिब रूपनगर रोपड़ निवासी रफीक बताया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से चरस खरीदी थी। अब वह चरस को बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 8 दिन का रिमांड लिया है। रिमांड के दौरान तस्करी के ठिकानों का पता लगाया जाएगा।