हिसार के बालसमंद क्षेत्र के गांव खारिया और डोभी के चौराहे पर हाल ही में खोले गए नए शराब ठेके के विरोध में ग्रामीण महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया है। महिलाओं ने चौराहे पर धरना देते हुए प्रशासन से ठेका तुरंत बंद करवाने की मांग की है।

प्रदर्शन कर रही संतोष, गुड्डी, लीला और कल्पना ने बताया कि यह ठेका दोनों गांवों से करीब दस एकड़ की दूरी पर खोला गया है। उनका कहना है कि इतने वर्षों में इस इलाके में कभी शराब का ठेका नहीं था, लेकिन अब ठेकेदार ने अपनी आय बढ़ाने के लिए इसे खोल दिया है। उन्होंने कहा कि ठेका खुलने के बाद महिलाओं और युवतियों को सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है। ठेके पर शराब पीने वालों की अशोभनीय हरकतें ग्रामीणों के लिए असुरक्षा का कारण बन रही हैं। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि जब तक ठेका नहीं हटाया जाता, उनका धरना जारी रहेगा।

वहीं, ठेकेदार राजेंद्र ने अपने बचाव में कहा कि ठेका सभी विभागीय अनुमतियों और फीस के साथ वैध रूप से खोला गया है। उन्होंने बताया कि ठेका खारिया गांव की जमीन पर है और डोभी से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित है। उनका आरोप है कि कुछ लोग साजिश के तहत महिलाओं को भड़का रहे हैं।

गौरतलब है कि गांव डोभी में एक कन्या गुरुकुल स्थित है, जिसके चलते वहां लंबे समय से शराब बिक्री पर रोक है। पहले ठेका डोभी के नजदीक खोला जाना था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद इसे खारिया की जमीन पर स्थानांतरित किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जुलाई में भी पुलिस चौकी में शिकायत दी थी और तब भी ठेका खोलने का विरोध किया था। उनका कहना है कि इस बार वे ठेका बंद करवाए बिना पीछे नहीं हटेंगे।