महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद फाइनल मैच की हीरो शैफाली वर्मा रविवार को अपने गृह नगर रोहतक पहुंचीं। सांपला में एडीसी नरेंद्र कुमार और जिला खेल अधिकारी अनूप ने उनका स्वागत किया। दिल्ली बाईपास स्थित सर्किट हाउस में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने हरियाणा सरकार की ओर से शैफाली का अभिनंदन किया।

भव्य रैली के साथ ढोल-नगाड़ों की थाप पर उन्हें रोहतक के घनीपुरा स्थित घर तक पहुँचाया गया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के अनुभव को याद करते हुए शैफाली ने कहा कि टीम ने शुरुआत से ही आत्मविश्वास के साथ खेला। उन्होंने बताया कि उनके लिए यह साल चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन भगवान ने मौका दिया और टीम की मेहनत रंग लाई।

शैफाली ने फाइनल मैच में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शुरू में थोड़ी झिझक जरूर थी, लेकिन उन्होंने खुद पर विश्वास बनाए रखा और बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पहले ही ओवर में विकेट लेने से टीम का उत्साह बढ़ा और सभी ने देश के सम्मान के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

सचिन तेंदुलकर के मैच देखने आने से उन्हें अतिरिक्त प्रेरणा मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दी गई मान्यता के लिए भी शैफाली ने आभार व्यक्त किया।

अपने देश की बेटियों के लिए उन्होंने संदेश दिया कि मेहनत और आत्मविश्वास से किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है। शैफाली ने अपने परिवार, विशेषकर पिता का सहयोग और मार्गदर्शन, सफलता का अहम कारण बताया।