पानीपत। थाना मतलौडा क्षेत्र में हैफेड गोदाम के पास गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिला। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतक की पीठ पर डंडे से मारपीट के स्पष्ट निशान थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान राजेश (35) निवासी फतेहाबाद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राजेश एक ठेकेदार के यहां काम करता था।

डीएसपी आत्माराम और पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और मामले की तहकीकात जारी है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि हत्या कहां और क्यों हुई, इस पर पुलिस गहनता से काम कर रही है।