गुरदासपुर जिले के चौंता गांव में स्कूल वैन की पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद सोमवार को खूनी रूप ले लिया। मामूली कहासुनी बढ़ते-बढ़ते इतनी हिंसक हो गई कि 25 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत एक ही परिवार की चार महिलाओं को हिरासत में लिया है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मुनीष कुमार के रूप में हुई है, जो स्थानीय स्कूल की वैन चलाता था। मुनीष अपनी गाड़ी तरसेम लाल के घर के पास खड़ी करता था, जिसको लेकर दोनों के बीच लंबे समय से तनाव था। कई बार टोका-टाकी के बावजूद मामला शांत नहीं हुआ।

घटना वाले दिन मुनीष अकेले रास्ते से गुजर रहा था, तभी तरसेम लाल ने उसे रोककर विवाद शुरू कर दिया। पहले उसने थप्पड़ मारा और फिर घर पर मौजूद महिलाओं को भी बुला लिया। आरोप है कि तरसेम की पत्नी रेखा देवी और उनकी तीन बेटियों—रोहणी, वनीता और भूमिका—ने मिलकर मुनीष को पकड़ लिया और उस पर हमला कर दिया।

इसी दौरान तरसेम लाल ने चाकू निकालकर मुनीष के पेट पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

डीएसपी दीनानगर रजिंदर मनहास ने बताया कि हत्या, साजिश और मारपीट की धाराओं में पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी को घटना के दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।