हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद में शनिवार को दो कंपनियों के गोदामों में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों गोदाम आपस में सटे हुए हैं। मौके पर दमकल विभाग की टीम और कंपनियों के कर्मचारी आग बुझाने में जुटे रहे। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद इंडूकुश फार्मास्यूटिकल और विशाल पॉली पैट के हाउसिंग बोर्ड मोगीनंद में स्थापित गोदामों में अचानक आग लग गई। दोनों कंपनियों के गोदाम आसपास हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही कालाअंब स्थित दमकल विभाग की चौकी से टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग एक गोदाम से दूसरे गोदाम में इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनट में विशाल पॉली पैट के गोदाम को भी चपेट में ले लिया।
इस गोदाम में दवाओं की पैकिंग का सामान और प्लास्टिक की बोतलें जलकर राख हो गईं। दूसरे गोदाम में दवाइयां तैयार करके रखी थीं। अढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों कंपनियों के कर्मचारियों और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकल विभाग के एफएसओ राजकुमार, लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, जय प्रकाश, रोशन अली, फायर टेंडर चालक राजेश पराशर, अरुण शर्मा, प्लाटून कमांडर कुलदीप कुमार और गृहरक्षक रोशन मौजूद रहे। एफएसओ ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग दो कंपनियों के गोदामों में लगी थी। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।