किन्नौर। जिले की सापनी पंचायत के वार्ड नंबर 4, बटुरी गांव में शनिवार शाम भीषण आगजनी की घटना सामने आई। शाम करीब सात बजे दो लकड़ी के मकानों में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते लपटों ने दोनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, आग से प्रभावित मकान विद्या लाल और विजेंद्र के थे। ग्रामीणों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि घरों में रखा कीमती सामान, आभूषण, खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं सब नष्ट हो गईं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और समय रहते पालतू पशुओं को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
स्थानीय लोगों ने सीमित संसाधनों के बावजूद आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन क्षेत्र में अग्निशमन सुविधा उपलब्ध न होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों ने पीने के पानी का इस्तेमाल कर आग को रोकने की कोशिश की, मगर लपटें लगातार फैलती रहीं।
घटना की सूचना स्थानीय निवासी अजय ठाकुर ने प्रशासन को दी। देर रात तक प्रशासन की ओर से राहत कार्यों की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी। प्रभावित परिवारों को फिलहाल गांववालों की ओर से अस्थायी मदद दी जा रही है।