शिमला से जुड़ी बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने शिमला के सर्बजीत सिंह बॉबी की संस्था के माध्यम से मंडी और कुल्लू में हुए नुकसान के बाद राहत कार्यों के लिए 30 लाख रुपये प्रदान किए हैं। यह सहायता उन्होंने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की ओर से जारी की।
शिमला में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रीति जिंटा ने कहा कि कुल्लू जिले के प्रभावित गांवों को अभी भी सबसे अधिक मदद की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि मंडी जिले के सराज क्षेत्र में पहले ही राहत वितरण किया जा चुका है। अब कुल्लू में सहायता राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर एक करोड़ रुपये की जाएगी।
राहत कार्यों के बारे में उन्होंने कहा कि अब तक छह गाड़ियों में तीस हजार किलो चावल, पांच हजार किलो दाल और पांच हजार किलो आटा प्रभावित परिवारों तक पहुंचाया जा चुका है। इसके अलावा, 11 से 15 गाड़ियों को जल्द अलग-अलग स्थानों पर राशन पहुंचाने के लिए भेजा जाएगा।
प्रीति ने बताया कि कुल्लू जिले के बंजार, सैंज और अन्य क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को मदद की जरूरत है। चंबा जिले में भी सहायता की आवश्यकता है, लेकिन वहां राहत सामग्री अभी तक नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के 69 से अधिक गांव आपदा की मार झेल रहे हैं, कई गांव पूरी तरह धंस चुके हैं और सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं।
अभिनेत्री ने लोगों से अपील की कि वे इस आपदा में मदद के लिए आगे आएं, चाहे संस्था के माध्यम से हो या व्यक्तिगत स्तर पर, ताकि प्रभावितों की मदद कर उनके जख्मों पर मरहम लगाया जा सके।