कश्मीर में कुल 5038 समर्पित कोविड बिस्तरों पर 2.12 फीसदी के हिसाब से 107 मरीज

जम्मू कश्मीर में कोविड की तीसरी लहर के धीमे पड़ने के साथ मौतों में गिरावट से प्रदेश प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है। प्रदेश में बुधवार तीसरे दिन भी किसी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। जम्मू कश्मीर के सभी बीस जिलों में दैनिक मामले भी प्रत्येक जिले में 60 से कम हो गए हैं। 
 इस बीच बुधवार को प्रदेश में 230 संक्रमित मिले। इसमें राजधानी जिला श्रीनगर और जम्मू ही अधिक प्रभावित हैं। वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में सक्रिय मामले घटकर 3683 पहुंच गए हैं। प्रदेश में कुल 5038 समर्पित कोविड बिस्तरों पर 2.12 फीसदी के हिसाब से 107 मरीज ही भर्ती हैं। 
 जिला जम्मू में 9 यात्रियों समेत 54 संक्रमित मामले मिले। इसके अलावा डोडा में 39, श्रीनगर में 50, बडगाम में 14 और कुपवाड़ा में 18 संक्रमित मामले मिले हैं। कई हफ्तों बाद जिला रियासी, सांबा और कुलगाम में दैनिक आधार पर कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला है। 
 अब तक जम्मू कश्मीर में 4745 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है, जिसमें जम्मू संभाग में 2323 और कश्मीर संभाग में 2422 मौते हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here