श्रीनगर हवाई अड्डे से फरवरी और मार्च में शाम को पांच से सुबह छह बजे तक तीन दिन उड़ान संचालित नहीं होंगी। इसके लिए सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार का दिन निर्धारित किया गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक रनवे की मरम्मत और अन्य कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है। रनवे विस्तारीकरण के बाद यहां सभी प्रकार की उड़ानें संचालित की जाएगी। इससे सेना को भी बड़ा बल मिलेगा। श्रीनगर एयरपोर्ट प्रबंधन के मुताबिक फरवरी और मार्च में पूरे रनवे पर पॉलिमर मॉडिफाइड इमल्शन का काम शुरू किया जा रहा है।
रनवे को मजबूत करने के लिए उसे ठीक किया जा रहा है। इसके कारण सप्ताह के तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार के दिन शाम को उड़ानें संचालित नहीं होगी। अधिकारी ने बताया कि जो सेवाएं शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे के बीच संचालित होती थी उन्हें दिन में ही यात्रियों को लाने के लिए कहा गया है। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए हवाई उड़ान संचालित करने वाली कंपनियों को पहले से ही जानकारी दे दी है।
इससे पहले जम्मू एयरपोर्ट बड़ी एयरबस की उड़ान के लिए भी तैयार किया जा चुका है। जनवरी में वायुसेना और एयरपोर्ट अथॉरिटी के इस संयुक्त रूप से इस्तेमाल होने वाले हवाई अड्डे पर नए रनवे से इंडिगो 6ई-137 फ्लाइट को रवाना किया गया था। एयरलाइंस चाहे तो अब 225 यात्री क्षमता वाली एयरबस-321 की सेवाएं भी शुरू कर सकती हैं। वर्तमान में 186 यात्री क्षमता वाली एयरबस-320 को ही एयरपोर्ट पर उतारा जा रहा है।
जम्मू एयरपोर्ट अब बड़ी एयरबस के लिए तैयार
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी ने बताया कि जम्मू एयरपोर्ट अब बड़ी एयरबस के लिए तैयार है। एयरलाइंस इस बड़े रनवे और सुविधाओं के अनुरूप सेवाएं शुरू कर सकती हैं। जम्मू एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार रनवे विस्तारीकरण को वायुसेना, एमईएस और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है।
अधिकारियों ने बताया कि बेलीचराना में जम्मू हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के निर्माण के साथ जम्मू-कश्मीर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी। काम जल्द ही शुरू होगा