केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 31 अगस्त और 1 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू आने की संभावना है। इस दौरान वे हाल ही में बाढ़ से प्रभावित हुए क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री की यह यात्रा केंद्र सरकार द्वारा आपदा प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
उनके दौरे के दौरान वे स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं और जरूरी दिशा-निर्देश दे सकते हैं। बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच सरकार की सक्रियता और संवेदनशीलता को दर्शाने वाला यह दौरा, राहत कार्यों में तेजी लाने की दृष्टि से अहम साबित हो सकता है। गृह मंत्रालय की ओर से जल्द ही आधिकारिक कार्यक्रम की पुष्टि की जा सकती है।