जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से लापता एक सैनिक का शव शुक्रवार को घने जंगलों में बरामद किया गया। सेना ने इलाके में चल रहे व्यापक तलाशी अभियान के दौरान शव को खोज निकाला। जबकि दूसरे लापता जवान की तलाश अब भी जारी है।

सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में जवान की मौत का कारण हाइपोथर्मिया (अत्यधिक ठंड लगना) बताया जा रहा है। हाल के दिनों में इलाके में भारी बर्फबारी हुई थी, जिससे तापमान में तेज गिरावट आई। माना जा रहा है कि मौसम में अचानक बदलाव के कारण जवान की जान गई।

सेना के अधिकारियों ने बताया कि मृतक सैनिक को एंटी-टेरर ऑपरेशन के दौरान खोजबीन के लिए भेजा गया था, जब दोनों जवानों का संपर्क टूट गया। शव के पास से सर्विस वेपन और अन्य जरूरी सामान बरामद किए गए हैं।

दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग के गडोले क्षेत्र में सेना ने हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि इलाके की ऊंचाई और घना जंगल तलाशी में बड़ी चुनौती पेश कर रहा है।

गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में 2023 में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष डोनचक और डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल शहीद हो गए थे। इस इलाके को आतंकियों का छिपने का ठिकाना माना जाता रहा है।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, बीते दिनों आतंकवादी खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन सेना ने सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया है।