सांबा जिले के जतला इलाके में माता वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई और कम से कम 40 अन्य यात्री घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस (पंजीकरण नंबर UP81BT 7688) उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से श्रद्धालुओं को ले जा रही थी, जब यह सड़क किनारे सूखी नहर में जा गिरी।
घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर हालत के मरीजों को एम्स, जम्मू रेफर किया गया। मृतक की पहचान अमरोहा जिले के हसनपुर के रुखालू गांव के कृपाल उर्फ इकबाल (30) पुत्र हरबंस के रूप में हुई है।
घायलों में कई लोग शामिल हैं, जिनमें फूल कुमार, ओम कला, रुम सिंह, बाला, काजल, राकेश कुमार, पुष्पा, ओमपाल, मावासी, नांबिर, जयपाल, सोबराम, रीना, सूरज, मुकेश, आरती, रामवती, रिंकू, उदल सिंह, निर्मल, अशोक, कौशल और दुशांत सिंह शामिल हैं।
एम्स रेफर किए गए घायलों में पुष्पेंद्र, भगवान साये, खूफ चंद, गजराज, विजेंदर, राजिंदर (चालक) निवासी खुर्जा, बुलंदशहर, और पूनम पत्नी देव राज शामिल हैं। सभी मृतक और घायल उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और घायलों की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।