जम्मू कश्मीर: राजौरी में बीजेपी नेता पर ग्रेनेड से हमला, कई अन्य के घायल होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीजेपी मंडल अध्‍यक्ष के घर पर गुरुवार देर शाम ग्रेनेड फेंका गया. इस ब्‍लास्‍ट में 5 लोग घायल हुए हैं. ग्रेनेड अटैक की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. इसके साथ ही कई टीम बनाकर पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने राजौरी के खांडली इलाके में बीजेपी नेता के घर को निशाना बनाया. जम्‍मू के एडीजीपी ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि की है. हमले में घायल हुए लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

लगातार अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे आतंकी

15 अगस्त से पहले आतंकी लगातार अशांति फैलाने में लगे हुए हैं. अभी दो दिन पहले भी श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की थी. आतंकियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में 9 लोग घायल हो गए.

हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में हनुमान मंदिर के करीब आतंकियों ने CRPF के एक बंकर को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका. हालांकि ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क पर जा कर फटा. खुले में ग्रेनेड फटने के कारण सड़क पर चल रहे 9 लोग घायल हो गए. पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जिन पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

हरि सिंह स्ट्रीट लाल चौक इलाके में पड़ता है. आतंकियों के निशाने पर सुरक्षाबलों की गाड़ी थी. उनका इरादा था कि ग्रेनेड गाड़ी के अंदर जा गिरे, लेकिन वह गाड़ी से टकरा कर सड़क पर गिर गया. ग्रेनेड फटने के कारण आस-पास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए. हमले के बाद से ही इलाके को छावनी में बदल दिया गया है. बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं.

आतंकियों ने बीजेपी नेता की कर दी थी हत्‍या

15 अगस्त से पहले दहशत फैलाने के लिए आतंकी लगातार सिविलियंस को निशाना बना रहे हैं. पिछले सोमवार को आतंकियों ने बीजेपी नेता और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जो अनंतनाग के लाल चौक इलाके में रहते थे. घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों को GMC अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया. आतंकियों ने रेडवानी बाला के सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी जवाहर बानो को निशना बनाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here