जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा का बिगुल शुक्रवार को बजेगा। इस परीक्षा की तैयारी जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड ने पूरी तरह से कर ली है और परीक्षा के आयोजन के लिए जम्मू संभाग में पांच सौ से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां विद्यार्थी पहुंच कर आफलाइन परीक्षा देंगे।

जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में 45 हजार के करीब विद्यार्थी बैठ रहे हैं और परीक्षा पूरी तरह आफलाइन होगी। परीक्षा की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज करवा दिया गया है। परीक्षा केंद्रों में कोविड के नियमों का सख्ती से पालन हाेगा। बिना मास्क के किसी विद्यार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

परीक्षा के लिए स्टाफ की नियुक्ति हो चुकी है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों में औचक छापेमारी के लिए फ्लाइंग स्कवाड की टीमों का गठन भी हो चुका है जिनमें मुख्य शिक्षा अधिकारी, बोर्ड के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। शुक्रवार सुबह ग्यारह बजे परीक्षा शुरू होगी।

पहला पेपर वोकेशनल विषय का है जिसमें आइटी, रिटेल, हेल्थकेयर, टूरिज्म, सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ब्यूटी एंड वेलनेस, फिजिकल एजूकेशन एंड स्पोर्ट्स, टेलीकाम आदि विषयों के पेपर होंगे। पहले दिन वोकेशनल परीक्षा होने के कारण कम ही विद्यार्थी पहुंचेगे जबकि 31 मार्च काे अंग्रेजी का पेपर होगा जिसमें सभी विद्यार्थी शामिल होंगे। उधर परीक्षाओं को देखते हुए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है।परीक्षा का समापन नौ मई को होगा।