सेना ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले से बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। उससे पुलिस समेत अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। पता लगाया जा रहा है कि इस युवक का उड़ी जैसे इलाके में पहुंचने का मकसद क्या था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध को बुधवार देर रात सुल्तान ढाकी इलाके से पकड़ा गया।
हिरासत में लिए गए संदिग्ध की पहचान बांग्लादेश के निवासी मोहम्मद सामी उल्ला के बेटे रबियल इस्लाम के रूप में हुई है। वह इन दिनों पश्चिम बंगाल के भगवान जाला कोलकाता में रह रहा है। उसके खिलाफ उड़ी में केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
