जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बजट में इस बार ऊधमपुर और कुपवाड़ा में दो मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। इसके लिए बजट में प्रविधान रखा गया है। इन मेडिकल कालेजों के 2022-23 सत्र में खुलने से जम्मू-कश्मीर में एमबीबीएस की सीटें 1300 हो जाएंगी।
नए मेडिकल कालेजों से मरीजों को रेफर न करना पड़े, इसके लिए इनमें डाक्टरों और सुपर स्पेशलिस्ट की संख्या को बढ़ाया जाएगा। साल 2022-23 में सात नर्सिंग कालेजों को पूरा करने का भी लक्ष्य रखा गया है। नवजात शिशु मृत्यु दर को दस से कम करने के लिए भी कार्य योजना तैयार की गई है। इसके लिए नेशनल हेल्थ मिशन में उचित प्रावधान रखा गया है।
जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी लाभार्थियों को लाभ देने के लिए इस साल लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 55.56 लाख लोगों को पहले से ही पंजीकृत कर दिया गया जबकि अन्य को इसी साल योजना का लाभ देने के लिए तेजी लाई जाएगी। इसके तहत हर परिवार को साल में पांच लाख रुपयों तक का कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाती है।
इस योजना के तहत 1592 मेडिकल पैकेज पहले से मंजूर हैं। कोविड 19 प्रबंधन में सभीआयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य भी रखा गया है। 15.17 साल के आयु वर्ग में भी दोनो डोज देने का लक्ष्य शामिल है। वहीं स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में लगातार हो रही बढ़ोतरी से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हो रहा है।