जम्मू। जम्मू और श्रीनगर जिले में शनिवार 19 फरवरी को भूमि मालिकों को राजस्व विभाग तीन भाषाओं में भूमि पासबुक जारी करेगा। इससे किसान और भूमि मालिक ऑनलाइन अपनी जमीन का ब्यौरा हासिल कर सकते हैं। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी भाषा में लैंड पासबुक तैयार की गई है। श्रीनगर की सात तहसीलों और जम्मू की 21 तहसीलों में पंचायती राज संस्थाओं के नुमाइंदों, भूमि मालिकों, किसानों व वित्तीय संस्थाओं के सहयोग से लैंड पासबुक जारी होगी। राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज भूमि मालिकों को पासबुक जारी करने का काम किया जाएगा। इसके मिलने से पटवारी या तहसीलदार कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने से निजात मिल जाएगी। ऑनलाइन माध्यम से भूमि मालिक अपने भूमि रिकॉर्ड का विवरण देख पाएंगे।

जम्मू कश्मीर: वन क्षेत्र बढ़ाने के वादे के उलट प्रशासन ने सशस्त्र बलों को  अतिरिक्त वन भूमि दी

जम्मू में 21 स्थानों पर भूमि पासबुक का होगा वितरण

जिले में 21 तहसीलों में भूमि मालिकों को भूमि पासबुक वितरित की जाएंगी। अधिकांश जगहों पर पंचायत घरों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन के शेड्यूल के मुताबिक उपमंडल अखनूर की अखनूर तहसील के पंचायत घर, गुढ़ा ब्राह्मणा, मैरा माद्रेयां तहसील के आईसीडीएस केंद्र संगानी, ज्यौड़ियां तहसील के नियाबत कार्यालय देवीपुर में शिविर लगेगा। चौकी चौरा तहसील के लिए पंचायत घर जुथल, खौड़ उपमंडल में खौड़ तहसील के नियाबत कार्यालय चक्क मलाल, कराह बाली तहसील के लिए सामुदायिक भवन कराह, परगवाल तहसील के लिए मिडिल स्कूल भलवाल भारत में शिविर लगेगा। मढ़ तहसील के लिए टिकरी कन्नी, लंबरदार घर के पास, जम्मू नॉर्थ सब डिवीजन में जम्मू नॉर्थ तहसील के लिए पंचायत घर केरन, भलवाल तहसील के लिए प्राइमरी स्कूल रामगढ़, जम्मू तहसील के लिए पटवार खाना सिद्दड़ा, जम्मू वेस्ट तहसील के लिए सामुदायिक भवन चक्क लाल दीन, नगरोटा तहसील के लिए यूथ हास्टल सितनी, डंसाल तहसील के पंचायत घर डंसाल में शिविर लगाया जाएगा। जम्मू साउथ उपमंडल की बाहू तहसील के मिडिल स्कूल रैका, जम्मू साउथ तहसील के पंचायत घर चट्ठा, मंडल तहसील के पंचायत घर मंडल, बिश्नाह तहसील के लिए बीडीओ कार्यालय बिश्नाह और अरनिया तहसील के लिए देव स्थान बहादुर पुर में शिविर लगेगा। इसी तरह आरएस पुरा उपमंडल में आरएस पुरा तहसील के लिए पंचायत घर रख निहालपुर और सुचेतगढ़ तहसील के लिए पंचायत घर सीर में शिविर लगाया जाएगा।