जम्मू: आतंकी हमले में शहीद हुए एसपीओ, आतंकियों की तलाश तेज

मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने शनिवार रात घर में घुसकर एक स्पेशल पुलिस अफसर (एसपीओ) और उसके भाई पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। इसमें गंभीर रूप से घायल एसपीओ ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन आतंकियों का सुराग नहीं लगा। 

पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात आतंकियों ने छाताबुग स्थित आवास में घुसकर एसपीओ इश्फाक अहमद डार (26) व उसके भाई छात्र उमर अहमद डार (23) को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। खून से लथपथ होकर दोनों के जमीन पर गिरने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले।

दोनों घायलों को स्किम्स पहुंचाया गया, जहां एसपीओ ने दम तोड़ दिया। उसके भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के तत्काल बाद पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी की। आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए व्यापक पैमाने पर देर रात तक तलाशी अभियान चलाया गया। आईजी विजय कुमार ने बताया कि घटना में शामिल आतंकियों को जल्द ही अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। पुलिस ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here