जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि हवाला मामले में कार्रवाई जारी है। आरोपी पूर्व मंत्री बाबू सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इस कांड के तार आतंकवाद और अलगाववाद से भी जुड़ रहे हैं। पकड़ी गई हवाला की राशि का प्रयोग देश विरोधी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाना था। जम्मू और कठुआ पुलिस की टीम इस मामले की विस्तार से जांच कर रही है। उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचे डीजीपी ने कहा कि इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। उससे पूछताछ के बाद कई और लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।
जम्मू में हवाला के 6.90 लाख रुपये के साथ कश्मीर निवासी पकड़ा गया
पुलिस ने जम्मू के तवी पुल पर हवाला के 6.90 लाख रुपये के साथ वीरवार को कश्मीर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़ा गया व्यक्ति यह पैसा लेकर कठुआ के रहने वाले पूर्व मंत्री बाबू सिंह के पास जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने जम्मू में तीन अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बाबू सिंह की गिरफ्तारी के लिए कठुआ में दबिश
बाबू सिंह की गिरफ्तारी के लिए कठुआ स्थित उनके आवास पर पुलिस ने दबिश दी परंतु वह फरार हो गए। जम्मू के वेयर हाउस चौकी की पुलिस ने वीरवार को तवी पुल पर नाके के दौरान एक कार चालक को रोका। तलाशी लेने पर इसके पास से सात लाख रुपये बरामद हुए।
आरोपी ने खुलासा किया कि यह पैसा कश्मीर से लेकर आया
सख्ती से पूछताछ पर आरोपी ने खुलासा किया कि यह पैसा कश्मीर से लेकर आया है, जो कठुआ के रहने वाले पूर्व मंत्री एवं विधायक बाबू सिंह को देना है। इसके तुरंत बाद पुलिस ने बाबू सिंह को गिरफ्तार करने के लिए छापा मारा, लेकिन वह फरार बताए जा रहे हैं।
पकड़े गए आरोपी के देश विदेश में कई सहयोगी
आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि शरीफ ने पूछताछ में बताया कि उसके देश-विदेश में कई सहयोगी हैं। इनमें पीओके के रहने वाले जावेद और खातिब भी शामिल हैं। इनका एक साथी फारूक खा टोरंटों में है। इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद शरीफ सरताज, गुरदेव सिंह (जम्मू) और सिद्धांत शर्मा (कठुआ)को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस मामले की जांच चल रही है। बाबू सिंह अभी फरार है। मोहम्मद शरीफ ने एक व्हाट््सएप ग्रुप भी बना रखा है, जिसका वह एडमिन है। इसमें पाकिस्तान और सऊदी अरब के लोग भी शामिल हैं।
वेयर हाउस पहुंचा था बाबू सिंह, शरीफ के पकड़े जाने के बाद भाग निकला
पूर्व मंत्री बाबू सिंह से जुड़े हवाला राशि के मामले में नया खुलासा हुआ है। पता चला है कि हवाला के पैसे की डील जम्मू के वेयर हाउस में होनी थी। मोहम्मद शरीफ शाह को पैसे लेकर वेयर हाउस पहुंचना था। बाबू सिंह शरीफ से पहले ही वेयर हाउस पहुंच गया था। काफी देर तक इंतजार करता रहा। इस बीच बाबू सिंह को भनक लग गई थी शरीफ को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है।
जम्मू के कई चर्चित चेहरे सामने आ सकते हैं
इसके बाद भी वह वेयर हाउस में उसका इंतजार करता रहा। जब बाबू सिंह को पता चला कि शरीफ पकड़ा गया तो वह वहां से भाग निकला। हवाला राशि के मामले की जांच में एक बड़े हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश होने के आसार हैं। जांच लंबी चल सकती है। इसमें जम्मू के कई चर्चित चेहरे सामने आ सकते हैं, जो हवाला के जरिए आतंकी संगठनों, अलगाववादी संगठनों के लिए काम करते हैं। साथ ही देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं।