श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए कार बम धमाके की जांच में एक और बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने आतंकवादी उमर उन नबी के करीबी सहयोगी जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार किया है।
जासिर कश्मीर के अनंतनाग जिले के क़ाज़ीगुंड का निवासी है। जांच में सामने आया है कि वह धमाके की योजना में सक्रिय भूमिका निभा रहा था और आतंकियों को तकनीकी मदद प्रदान कर रहा था। विशेष रूप से वह ड्रोन में तकनीकी बदलाव कर उन्हें हमलों के लिए उपयुक्त बनाने में जुटा था। इसके अलावा, वह रॉकेट जैसी तकनीक विकसित करने की कोशिश में भी शामिल था, जिससे आतंकी नेटवर्क अपने हमलों को और अधिक घातक बना सके।
NIA की जांच में यह भी उजागर हुआ कि जासिर, कार बम हमले के मास्टरमाइंड उमर उन नबी का बेहद करीबी सहयोगी था। दोनों ने मिलकर इस हमले की योजना बनाई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत और 32 घायल हुए। जासिर की भूमिका को इस हमले को अधिक खतरनाक बनाने में अहम माना जा रहा है।
एजेंसी इस मामले के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में कई टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है ताकि आतंकियों के नेटवर्क में शामिल सभी सहयोगियों की पहचान की जा सके। NIA विशेष रूप से तकनीकी सपोर्ट सिस्टम, फंडिंग चैन और स्थानीय मददगारों की भूमिका की जांच पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
जासिर से अब दिल्ली ब्लास्ट के संबंध में पूछताछ की जाएगी। एजेंसी का मानना है कि इससे आतंकी नेटवर्क की कार्यप्रणाली और इस हमले के पीछे की पूरी साजिश, मास्टरमाइंड से लेकर छोटे सहयोगियों तक, सामने आएगी।