आतंकी गतिविधि संचालित करने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मध्य और उत्तरी कश्मीर के कई स्थानों पर कार्रवाई की है। टीम ने कई इलाकों से दस्तावेज बरामद किए हैं। इसमें आतंकी फंडिंग से जुड़ी सामग्री भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से कुपवाड़ा जिले के बारापाथेर बटमालू, बाग-ए-मेहताब हाउसिंग कॉलोनी और क्रालपोरा इलाके में छापेमारी की।

मामला आतंकी सज्जाद गुल, सलीम रहमानी उर्फ अबू साद और सैफुल्ला साजिद जट्ट से जुड़ा है। आतंकी सरगना घाटी में कई देश विरोधी गतिविधि संचालित कर रहे थे। इसके अलावा युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल करने के साथ कट्टरपंथी बना रहे थे। इस केस में अबतक 04 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

भटिंडी से आईईडी बरामदगी मामले में भी छापेमारी 
एनआईए ने जम्मू के भटिंडी इलाके से आईईडी बरामदगी मामले में घाटी के कई स्थानों में छापे मारे। पुलिस और सीआरपीएफ के साथ एनआईए की टीम श्रीनगर, कुपवाड़ा, अनंतनाग, पुलवामा समेत 9 स्थानों पर तलाशी ली। इसके अलावा बांदीपोरा, कुलगाम, बारामुला में भी कार्रवाई की गई।

इस मामले में जांच के बाद अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें से तीन के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की गई है। तलाशी के दौरान कई संदिग्धों के परिसरों से आपत्तिजनक सामग्री और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं।