श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के उड़ी (बारामुला) सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बुधवार तड़के पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय जवानों की सतर्कता ने इस प्रयास को विफल कर दिया। मुठभेड़ के बाद सेना ने पूरे इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, कमलकोट-लच्छीपोरा के निकट एलओसी के आगे गश्त कर रही 08 राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी ने स्वचालित हथियारों से लैस 4–5 संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी। संदिग्ध जिस दिशा में बढ़ रहे थे, वह सेना के एक अग्रिम निगरानी पोस्ट की ओर था, जिससे जवानों का शक गहरा गया कि यह कोई सामान्य घुसपैठ नहीं, बल्कि पाकिस्तानी BAT टीम की कार्रवाई हो सकती है।

जवानों ने तुरंत आसपास की चौकियों को अलर्ट किया और रणनीतिक मोर्चा संभाल लिया। यह क्षेत्र बुचर पोस्ट के अंतर्गत आता है।
जैसे ही BAT टीम और आगे बढ़ी, भारतीय सैनिकों ने उन्हें चेतावनी दी। अपनी योजना विफल होती देख BAT टीम ने फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब 15–20 मिनट तक दोनों ओर से तीखी गोलीबारी होती रही। इसके बाद पाकिस्तानी BAT टीम की ओर से फायरिंग थम गई और भारतीय जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी रोक दी।

सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि गोलीबारी की आड़ में BAT टीम का कोई सदस्य मारा गया हो या कुछ सदस्य आसपास के जंगलों में छिपे हों, इसकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इसी वजह से सेना किसी भी संभावित आतंकी घुसपैठ को ध्यान में रखते हुए इलाके की गहन तलाशी ले रही है।

मुठभेड़ वाले इलाके और उसके आसपास के हिस्सों को आम जनता की आवाजाही के लिए बंद कर ‘नो मूवमेंट जोन’ घोषित कर दिया गया है। सभी मार्गों पर अतिरिक्त नाके स्थापित किए गए हैं।
खबर लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी था और सेना आधिकारिक विवरण की प्रतीक्षा कर रही है।