देश में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच जम्मू कश्मीर में सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं। रविवार को जम्मू बार एसोसिएशन की ओर से गार्डन एस्टेट त्रिकुटा नगर में करवाए जा रहे सम्मान समारोह में गुलाम नबी आजाद ने शिरकत की। उन्हें पदम भूषण अवार्ड मिलने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो कुछ भी हुआ उसके लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार है। साथ ही उन्होंने धर्मनिरपेक्षता पर भी अपनी बात रखी।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'मेरा मानना है कि महात्मा गांधी सबसे बड़े हिंदू और धर्मनिरपेक्ष थे। जम्मू-कश्मीर में जो हुआ उसके लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार हैं, जिससे सभी हिंदू, कश्मीरी पंडित, कश्मीरी मुसलमान, डोगरा जन प्रभावित हुए हैं।' शनिवार को जम्मू में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती जम्मू पहुंचे थे।

इससे पहले शनिवार को आजाद ने पार्टी नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां तेज करने पर जोर दिया है। आजाद ने पिछले कुछ समय से जम्मू कश्मीर में अपनी सक्रियता बढ़ाई है। इसमें वह विभिन्न जिलों में पहुंचकर लोगों की बात सुनने के साथ उन्हें अपने साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं। आजाद धड़े से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शनिवार को उनके जम्मू एयरपोर्ट पहुंचने पर स्वागत किया। स्थानीय आवास पर आजाद ने पूर्व विधायकों, जेएमसी के पार्षदों और अन्य नेताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। आजाद का जम्मू का दो दिवसीय दौरा बताया जा रहा है।

उन्होंने पार्टी नेताओं से लोगों के बीच में सक्रियता बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाए। इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद, डॉ. मनोहर लाल, वकार रसूल, गौरव चोपड़ा, शब्बीर अहमद आदि मौजूद रहे। वहीं, महबूबा मुफ्ती 20 मार्च को सुबह 11.30 बजे रंजीत पैलेस आरएस पुरा में एक दिवसीय पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगी। उधर, नेकां छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए देवेंद्र सिंह राणा ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सम्मानजनक बात है कि वह शाह से मिले हैं।